Live in Relationship in Hindi – Sahi ya Galat, Kya hai Aapki Rai?
Live in relationship आजकल के आधुनिक जीवनशैली का एक रिश्ता है। इसमें दो लोग बिना विवाह किये साथ मे रहने का फैसला लेते है। यह पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित सभ्यता है जो भारतीय संस्कृति मे शामिल हो रही है। आजकल के युवा पीढ़ी live in relationship मे रहना काफी पसंद कर रही है, और यह चलन काफी तेजी से भी बढ़ रहा है।
पहले के समय मे live in जैसे रिश्तो पर खुलकर बात नहीं की जाती थी। परंतु अब समय बदल रहा है, और लोग इन रिश्तो पर खुलकर बात भी करने लगे है।
देखा जाये तो इस तरह के रिश्तो को फिल्मो की वजह से काफी बढ़ावा मिला है। क्योंकि हमारे समाज को बदलने मे फिल्मो से मिल रहे संदेशो का बहुत बड़ा योगदान होता है। फिल्मे हमेशा दर्शको को प्रभावित करती है खासकर युवा पीढ़ी इनसे सबसे ज्यादा प्रभावित होती है।
बिना विवाह के रिश्ते मे रहने जैसे मामले बड़े बड़े महानगरो मे ज्यादा देखने को मिलते है। क्योंकि महानगरो मे ही ज्यादातर युवा, पढ़ाई या जॉब को लेकर अकेले बाहर रहते है, और यहाँ कोई न कोई साथी उन्हें ऐसा मिल जाता है जिसके साथ रहना, बाते करना उन्हें अच्छा लगने लगता है।
वही कई बार मेहेंगे फ्लैट और हाई प्रोफाइल जीवन शैली मे रहने के लिए कई लोग इस तरह के फैसले कर लेते है। हर सिक्के के दो पहलु होते उसी प्रकार live in मे रहने के भी कई फायदे और नुक्सान होते है, तो आइये जानते है Live in Relationship in Hindi विस्तार से।
Live in Relationship in Hindi: Jane Iss Rishte Se Judi Kuch Bate
Live in relationship Advantages: Jane Isme Rehne Ke Fayde
पहले लोग शादी होने के बाद ही एक दूसरे के साथ रहते थे। लेकिन आजकल के युवा जिंदगी भर साथ रहने या शादी के बंधन मे बंधने का फैसला लेने से पहले एक दूसरे को अच्छी तरह से जानना चाहते है। ताकि वो जान सके की जिस साथी के साथ वो जिंदगी बिताना चाहते है वो उनके लिए परफेक्ट है या नहीं।
आजकल की युवा पीढ़ी का सोचना है की शादी का उनके ऊपर बोझ दे दिया जाता है जिसे उन्हें जिंदगी भर झेलना पड़ता है। इन्ही कारणों की वजह से आजकल की युवा पीढ़ी live in realationship मे रहना काफी पसंद कर रही है जिसमे उन्हें किसी तरह का कोई सामाजिक बोझ नहीं लगता है।
Ek Dusre Ko Parakhne Ka Behtar Vikalp
Relationship Advice के अनुसार live in रिश्ता एक अच्छा विकल्प होता है जिसमे आप आपके साथी को अच्छे से समझ सकते है और फैसला कर सकते है की आप आपके साथी के साथ शादी के बंधन मे बंध कर जिंदगी भर साथ रह सकते है या नहीं।
Samajik Bojh Se Duri
जब आपने live in रिश्ते मे जाने का सोचा है उसी समय से आप समाज के नियमो के विरुद्ध हो गए है। इस फैसले के साथ ही आप शादी मे होने वाले सारे बंधनो से भी मुक्त हो जाते है। इसके जरिये आप सामाजिक परेशानियों से दूर रह सकते है, आपकी जिंदगी मे पर्सनल स्पेस का मजा ले सकते है, खर्चो को शेयर कर सकते है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसकी मदद से स्वतंत्र जिंदगी जी सकते है और नए रिश्तो नातो को निभाने की जिम्मेदारी भी नहीं लेनी पड़ती है।
Kanuni Dav-Pech Se Duri
Live in relationship जैसे रिश्तो पर किसी तरह की क़ानूनी मोहर नहीं लगी होती है। ऐसे मे यदि आपको किसी कारण वश किसी से अलग होना पड़ता है तो आपको क़ानूनी दाव-पेच का सहारा नहीं लेना पड़ता है। इससे अपने स्टार पर ही सुलझा कर या फिर आपसी सलाह से भी तोड़ा जा सकता है।
कई बार शादी जैसे रिश्तो मे अलग होने के लिए कई सालो तक अलगाव तथा बेकार सिचुएशन से गुजरना पड़ता है, और इन क़ानूनी दाव पेच की वजह से आप अपनी लाइफ मे पूरी तरह से आगे भी नहीं बढ़ पाते है। जिसके चलते कई बार अनचाहे रिश्तो को जिंदगी भर ढोने लग जाते है। परंतु इन सब परेशानियों का सामना live in relationship मे नहीं करना पड़ता है।
Aarthik Rup Se Swayam Par Nirbhar Rehna
अपनी मर्जी से रहने वाले रिश्तो मे आपको किसी भी तरह से या फिर आर्थिक रूप से एक दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है, यहाँ आप खुद का खर्च स्वयं उठा सकते है। वही जब आपको अलग होना हो तब आर्थिक रूप से कोई गिला शिकवा भी नहीं होता है। ऐसे मे न ही कोई आप पर किसी तरह का सवाल उठा सकता है। आप चाहे तो ख़ुशी से अपने साथी के ऊपर खर्च कर सकते है।
Ek Dusre Ke Prati Samman Rehta Hai
Live in मे न तो आप समाज को लेकर न ही पैसो को लेकर एक दूसरे पर निर्भर रहते है। आप दोनों के लिए हमेशा अलग होने का रास्ता हमेशा खुला रहता है। इसी वजह से पार्टनर्स एक दूसरे के आत्मसम्मान को चोट नहीं पहुचाते है, और भावनाओ का भी पूरी तरह से ख्याल रखते है।
तनाव हर रिश्ते मे होता है लेकिन प्यार और सम्मान होने से रिश्ते को अनावश्यक उलझनों से बचाया जा सकता है। चाहे वो रिश्ता शादी का हो या live in relationship का हो।
Live in Relationship Ke Nuksan Bhi Kai Hai:-
जैसा की आप जानते है हर रिश्ते के फायदे होते है वही नुक्सान भी होना वाजिब है। आपके हालात के अनुसार आपको आपका रिश्ता फायदेमंद या फिर नुकसानदेह लगता है।
Nahi Milti Samaj mai Swikrati
Live in का रिश्ता आजकल के युवाओ को काफी पसंद आ रहा है फिर भी समाज मे इस रिश्ते को स्वीकृति नहीं मिली है, खासकर बुजुर्ग व्यक्ति इस रिश्ते को कतई नहीं अपना पा रहे है। वैसे भी ऐसा समाज जहा एक लड़के और लड़की को भी पुराने ख्याल के लोग नहीं अपना पाते है वहां पर live in relationship की स्वीकृति मिलना काफी मुश्किल है।
Rishta Kabhi Bhi Tut Sakta Hai
इस live in relationship का सबसे बड़ा नुक्सान यह है की इससे कोई भी कभी भी तोड़ सकता है, और समाज कानून कोई भी इसमें interfere नहीं कर सकता है। Commitment देने के बाद भी एक पक्ष दूसरे पक्ष को किसी भी हालत मे छोड़ सकता है। जबकि शादी मे रिश्ते को तोड़ना इतना आसान नहीं होता है।
Mahilao Ke Liye Jyada Ghatak
इस live in relationship का सबसे बड़ा नुक्सान यह है की इससे कोई भी कभी भी तोड़ सकता है, और समाज कानून कोई भी इसमें interfere नहीं कर सकता है। Commitment देने के बाद भी एक पक्ष दूसरे पक्ष को किसी भी हालत मे छोड़ सकता है। जबकि शादी मे रिश्ते को तोड़ना इतना आसान नहीं होता है।
Mahilao Ke Liye Jyada Ghatak
ऐसे रिश्ते मे रहने का सबसे ज्यादा नुकसान महिलाओ को भुगतना पड़ता है। क्योंकि हमारा समाज आज भी पुरुष प्रधान समाज है यदि live in relationship मे पुरुष महिला को छोड़ कर चला जाता है तो महिला को ही समाज की दी हुई प्रताड़ना सहनी पड़ती है और दूसरा साथी मिलना बहुत मुश्किल होता है। वही भावनाओ को समझने वाला साथी भी नहीं मिल पाता है।
Baccho Par Bhi Padta Hai Dushprabhav
Live in relationship मे रहने वाले जोड़ो के बच्चो पर इस रिश्ते का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे बच्चो मे पारिवारिक समझ बहुत कम देखने को मिलती है तथा उनमे असुरक्षा की भावना होती है।
यदि उनके माता पिता अलग हो जाते है तो उसका भी प्रभाव उन पर पड़ता है और रिश्तो को समझना उनके लिए बहुत मुश्किल होता है। ऐसे बच्चो को न तो भावनात्मक रूप से और न ही आर्थिक रूप से कोई विरासत मिलती है।
Rishte mai Asamman Hona
Live in relationship मे रहने वाले जोड़ो मे यह भी देखा गया है की वो आर्थिक और निजी जिंदगी का मजा लेने के चक्कर मे शादी को टालते रहते है। कुछ लोग जिम्मेदारियों को लेना ही नहीं चाहते पर उनको कोई साथी भी चाहिए जिससे वो बिना शादी किये शादी जैसे रिश्तो को जी सके।
इस तरह के रिश्तो मे एक दूसरे के प्रति विश्वाश भी कम ही पाया जाता है। लोग बस अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसा रिश्ता कायम कर लेते है। वही दूसरी तरफ शादी मे विश्वाश होता है और एक दूसरे को बांधने के लिए कई बंधन होते है।
Kanun Ka Najariya Bhi Jane:-
Live in Relationship in India को लेकर यदि हम कानून की बात करे तो सुप्रीम कोर्ट ने इस रिश्ते को सही कहते हुए कहा की जब दो लोग अपनी सहमति के अनुसार एक साथ रहना चाहते है तो इसमें कोई अपराध नहीं है। बस वो जोड़े अपना हीत और अहित अच्छे से समझते हो। कानून उसी तरह से उनकी सुरक्षा करेगा जिस तरह से वो विवाहित पति पत्नी की करता है बस उन्हें तलाक जैसी समस्याओ से नहीं गुजरना पड़ेगा।
हालाँकि इसके लिए कोई ठोस कानून नहीं बना है लेकिन आये दिन इससे जुड़े समस्याओ से घिरे लोग कानून का दरवाजा खट्खटाते है। उसी को ध्यान मे रखते हुए और महिला को सुरक्षा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने वो सारे अधिकार दिए है जो शादी के बाद कानून के द्वारा विवाहित जोड़ो को मिलते है। लेकिन यह अधिकार उन्हें तभी प्राप्त होते है जब वे सालो से साथ रह रहे हो।
ऊपर आपने जाना Live in Relationship in Hindi. हर व्यक्ति का अपना एक नजरिया होता है। Live in रिश्ता भी एक ऐसा ही मामला है। हम बस आपको इतना ही कहना चाहेंगे की रिश्ता चाहे live in हो या शादी का उसमे विश्वास, प्यार और सम्मान का होना जरुरी है।
Tags: advantages of a live in relationship, disadvantages of a live in relationship, looking for a live in relationship, live in relationship better than marriage, live in relationship cases, i want girl for live in relationship, live in relationship, live in relationship is good or bad, live in relationship vs marriage, live in relationship hot moment
Tags: advantages of a live in relationship, disadvantages of a live in relationship, looking for a live in relationship, live in relationship better than marriage, live in relationship cases, i want girl for live in relationship, live in relationship, live in relationship is good or bad, live in relationship vs marriage, live in relationship hot moment